Site icon Daily News

पसीना ज़्यादा आता है तो क्या करें, कहां नहीं लगाना चाहिए डिओडोरेंट?

क्या आपको कभी लगता है कि आपके शरीर से बदबू आ रही है, ख़ासकर दिनभर बाहर रहने के बाद या किसी से मिलने से पहले?

सोशल मीडिया इस चिंता को और बढ़ा देता है, क्योंकि वहां बार-बार ‘फ्रेश’ बने रहने की चर्चा होती रहती है.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखे जा सकते हैं. कहीं इन्फ्लुएंसर्स पूरे शरीर पर डिओडोरेंट लगाते दिखते हैं, तो कहीं लोग बसों और ट्रेनों में ‘बदबूदार’ यात्रियों की शिकायत करते नज़र आते हैं.

लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि पसीना आना बिल्कुल सामान्य बात है. इसका मतलब यह नहीं कि हाइजीन खराब है. यह तो शरीर की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है.

यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिस्टल में एनाटॉमी की प्रोफे़सर मिशेल स्पीयर कहती हैं, “पसीना आना बिल्कुल सामान्य और ज़रूरी है.”

Exit mobile version